scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमुंबई-बर्मिंघम के बीच हवाई सेवा के लिए केंद्र से अनुरोध करेंगे: शिंदे

मुंबई-बर्मिंघम के बीच हवाई सेवा के लिए केंद्र से अनुरोध करेंगे: शिंदे

Text Size:

मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मुंबई और बर्मिंघम के बीच हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध करेगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से जारी बयान के अनुसार, वेस्ट मिडलैंड्स के मेयर एंडी स्ट्रीट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुख्यमंत्री शिंदे से भेंट की।

बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में दोनों पक्षों के बीच निवेश और सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया गया।

शिंदे ने प्रतिनिधि मंडल से राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने का आग्रह भी किया।

बयान में कहा गया कि वेस्ट मिडलैंड्स इलेक्ट्रिक वाहनों का केंद्र है और महाराष्ट्र में निवेश का अवसर है।

वहीं, स्ट्रीट ने कहा कि इसी तरह, अगर मुंबई से बर्मिंघम के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होती है, तो पर्यटन की बहुत गुंजाइश है।

शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए केंद्र से आग्रह करेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments