scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलभारतीय खिलाड़ी प्रियंका को जूनियर विश्व शतरंज प्रतियोगिता से बाहर किया गया

भारतीय खिलाड़ी प्रियंका को जूनियर विश्व शतरंज प्रतियोगिता से बाहर किया गया

Text Size:

चेन्नई, 18 अक्टूबर (भाषा) भारत की महिला ग्रैंडमास्टर प्रियंका नुटक्की को उनके जैकेट की जेब में ‘इयरबड’ होने के कारण इटली में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया। शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे ने यह जानकारी दी।

बीस साल की प्रियंका (ईएलओ रेटिंग 2326) की जैकेट की जेब से नियमित तलाशी के दौरान ‘इयरबड’ का जोड़ा मिला जो शतरंज टूर्नामेंट के दौरान प्रतिबंधित चीज है।

फिडे ने कहा, ‘‘उनकी (प्रियंका की) ओर से धोखाधड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है लेकिन खेलने के हॉल में इयरबड लाने की सख्त मनाही है। बाजी के दौरान इन उपकरणों को रखना ‘फेयरप्ले’ की नीतियों का उल्लंघन है और इसकी सजा बाजी गंवाने तथा टूर्नामेंट से बाहर किया जाना है।’’

प्रियंका ने छठे दौर में जो अंक हासिल किए वह उनकी प्रतिद्वंद्वी गोवहार बेदुलायेवा को दे दिए गए।

भारतीय टीम की अपील पर टूर्नामेंट की अपील समिति ने प्रियंका को बाहर किए जाने के फैसले की पुन: पुष्टि की।

प्रतिक्रिया के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया।

प्रियंका ने शुरुआती पांच दौर में तीन जीत और दो ड्रॉ से चार अंक जुटाए थे।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments