नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की। वह पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ यहां एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे थे।
अधिकारियों ने बताया कि करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद राहुल को दोपहर दो बजकर करीब 10 मिनट पर दोपहर के भोजन के लिए ईडी मुख्यालय से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी।
राहुल गांधी (51) भोजन के बाद पुन: पूछताछ में शामिल हो सकते हैं और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करना जारी रख सकते हैं।
भाषा नोमान वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.