scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशशाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) रविवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

प्रादे52 चंडीगढ़ कांग्रेस लीड एबीजी

देश से भाग रहे बैंक धोखेबाजों के खिलाफ कार्रवाई में मोदी सरकार की मिलीभगत: कांग्रेस

चंडीगढ़, कांग्रेस ने गुजरात के एबीजी शिपयार्ड द्वारा 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को ‘‘भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी’’ बताते हुए रविवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार में शीर्ष पर बैठे लोगों की इसमें मिलीभगत है।

प्रादे22 मप्र सुरंग लीड मजदूर

मप्र: निर्माणाधीन सुरंग धंसने से नौ मजदूर दबे, सात को बचाया गया, बचाव अभियान जारी

कटनी (मप्र), मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्लीमनाबाद के नजदीक एक निर्माणाधीन सुरंग के अचानक धंसने से वहां काम कर रहे नौ मजदूर मलबे में दब गये, जिनमें से सात मजदूरों को रविवार सुबह तक सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि दो लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं।

चुनाव17 चुनाव लीड उप्र मतदान

उप्र में दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए सोमवार को होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

चुनाव10 चुनाव गोवा

गोवा में सोमवार को मतदान, 40 सीटों के लिए मैदान में 301 उम्मीदवार

पणजी, गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए सोमवार को मतदान होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

दि22 टीका कोर्बेवैक्स

बायोलॉजिकल-ई ने 12 से 18 साल के बच्चों में कोर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी

नयी दिल्ली, बायोलॉजिकल-ई ने भारत के औषधि नियामक से 12 से 18 साल के आयुवर्ग में अपने कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की मांग की है।

दि24 संसद पुलिस छवि

आम लोगों के प्रति असंवेदनशील दिखती है पुलिस: संसदीय समिति

नयी दिल्ली, संसद की एक समिति ने इस बात पर चिंता जताई है कि देशभर में पुलिस की छवि नकारात्मक है और पुलिस प्राय: आम लोगों एवं कमजोर वर्गों के प्रति असंवेदनशील नजर आती है।

प्रादे7 इसरो उपग्रह उलटी गिनती

इसरो के 2022 के पहले प्रक्षेपण अभियान के लिए उलटी गिनती शुरू

बेंगलुरु, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 2022 के पहले प्रक्षेपण अभियान के तहत पीएसएलवी-सी 52 के जरिए धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में भेजने के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार सुबह शुरू हो गई।

अर्थ20 दूरसंचार 5जी नीलामी

मई में हो सकती है 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

नयी दिल्ली, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) यदि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया के संबंध में नियमों पर अपनी सिफारिशें इस साल मार्च तक दे देता है तो इस बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया के मई में होने की संभावना है।

खेल19 खेल आईपीएल दूसरी लीड नीलामी

पंजाब ने लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा, आठ करोड़ में बिके आर्चर

बेंगलुरू, इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के लिए भी छह करोड़ रुपये खर्च किए।

‘द कन्वरसेशन’ के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें

वि8 वायरस दोबारा संक्रमण प्रतिरक्षा

कोविड-19: दोबारा संक्रमण के दौरान क्या बीमारी के लक्षण मामूली होते हैं?

नॉर्विच (ब्रिटेन), महामारी के आरंभ से ही हम जानते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण दोबारा हो सकता है। हांगकांग के 33 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने का मामला दोबारा संक्रमण के शुरुआती मामलों में से एक है। वह पहली बार 26 मार्च 2020 को संक्रमित हुए थे। वह इसके 142 दिनों बाद आनुवंशिक रूप से अलग वायरस से दोबारा संक्रमित हुए।

वि6 कवक संक्रमण एड्स

क्षय रोग की तुलना में कवक संक्रमण के कारण एड्स के अधिक मरीजों की मौत हुई

मैनचेस्टर, दुनियाभर में एड्स के कारण होने वाली मौतों की वार्षिक संख्या में कमी आई है। वर्ष 2004 में सर्वाधिक 19 लाख एड्स मरीजों की मौत हुई थी और 2020 में यह संख्या 6,90,000 रह गई। वर्ष 2020 में जिन एड्स मरीजों की मौत हुई, उनमें से 2,14,000 मरीजों की मौत क्षय रोग के कारण हुई, लेकिन इनमें से करीब 50 प्रतिशत मामलों की ही पुष्टि हुई है।

वि5 ऑटिज्म

लड़कियों और महिलाओं में देर से पता चलता है ऑटिज्म

मेलबर्न, ऑटिज्म यानी स्वलीनता से पीड़ित होना लेकिन इसका पता न लगने से जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इससे पीड़ित महिलाओं को गलत समझा जा सकता है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments