scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशउल्फा(आई) गणतंत्र दिवस पर बंद का आह्वान करने से दूर रहा, हिमंत ने वार्ता के लिए मददगार कदम बताया

उल्फा(आई) गणतंत्र दिवस पर बंद का आह्वान करने से दूर रहा, हिमंत ने वार्ता के लिए मददगार कदम बताया

Text Size:

गुवाहाटी, 23 जनवरी (भाषा) मौजूदा कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर परेश बरुआ के नेतृत्व वाला उल्फा (आई) दो दशकों में पहली बार गणतंत्र दिवस पर बंद का आह्वान करने से दूर रहा है।

उग्रवादी संगठन के इस कदम का स्वागत करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के विश्वास बहाली उपायों से उल्फा (आई) और केंद्र के बीच औपचारिक वार्ता हो सकती है।

मीडिया को भेजे गए एक बयान में बरुआ ने कहा कि उल्फा (आई) कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर बंद का आह्वान नहीं करेगा, या गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार नहीं करेगा।

बरुआ ने हालाँकि कहा कि लोगों को महामारी के कारण समारोह में भाग लेने से बचना चाहिए।

बरुआ के फैसले का स्वागत करते हुए सरमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने कोविड-19 महामारी के कारण गणतंत्र दिवस पर बंद का आह्वान नहीं किया है। यह एक स्वागत योग्य कदम है। मुझे लगता है कि इस तरह के विश्वास-बहाली उपायों से भविष्य में केंद्र और संगठन के बीच औपचारिक वार्ता हो सकती है।’

उल्फा (आई) ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर भी बंद के आह्वान से परहेज किया था। पिछले साल मई में, सरमा के असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद से उग्रवादी संगठन ने तभी से एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा कर रखी है।

भाषा नेत्रपाल सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments