scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशगुजरात में दो बसें जलकर राख, कोई हताहत नहीं

गुजरात में दो बसें जलकर राख, कोई हताहत नहीं

Text Size:

अहमदाबाद, 22जनवरी (भाषा) गुजरात के राजकोट और सूरत में अलग अलग घटनाओं में दो बसें जलकर नष्ट हो गयी हैं हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजकोट के भक्तिनगर इलाके में शनिवार सुबह एक सिटी बस में आग लग गयी। उस वक्त बस में कोई यात्री सफर नहीं कर रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ जैसे ही चालक ने बस चालू की, उसमें आग लग गयी। उसने बस में रखे अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहा। दूसरी बस के अग्निशामक उपकरण का भी उपयोग किया गया।’’

उन्होंने बताया कि जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में सूरत शहर के समीप मोरा गांव में एक लक्जरी बस में कल रात आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि बस खड़ी थी और उसमें अचानक आग लग गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ आग आखिरकार बुझायी गयी। कोई हताहत नहीं हुआ। आग की वजह का पता लगाया जा रहा है। ’’

ये घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब कुछ ही दिन पहले सूरत में मंगलवार को एक महिला जलकर मर गयी थी जबकि उसका पति बुरी तरह झुलस गया था। दोनों बस से यात्रा कर रहे थे और बस में आग लग गयी थी।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments