रायपुर, 20 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने रेलगाड़ी से विदेशी सोने की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने उस तस्कर के पास से 3.33 किलोग्राम सोना बरामद किया है।
डीआरआई ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उसक एक दल ने रायपुर रेलवे स्टेशन में सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 3.33 किलोग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रूपए है। विज्ञप्ति के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों को रेल के माध्यम से सोने की तस्करी की जानकारी मिली थी जिसक डीआरआई अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से रेलगाड़ी में छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि जब तस्कर की तलाशी ली गई तब उससे 3.33 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। उसने अपने कपड़े के भीतर कमर में एक बेल्ट में सोने को छिपाकर रखा था। तस्कर ने बताया कि वह सोने को कलकत्ता से नागपुर लेकर जा रहा था।
डीआरआई ने विज्ञप्ति में बताया है कि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा संजीव संजीव राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.