scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशY प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बोलीं कंगना रनौत, 'अमित शाह ने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा'

Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बोलीं कंगना रनौत, ‘अमित शाह ने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा’

वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद कंगना ने गृह मंत्रालय और अमित शाह को शुक्रिया कहा है. उन्होंने ट्वीट में कहा है, 'ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है.

‘आत्मसम्मान की लाज रखी’

कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने के बाद कंगना ने गृह मंत्रालय और अमित शाह को शुक्रिया कहा है. उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं  @AmitShah जी की आभारी हूं वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.’

अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाएगी. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में कंगना शुरू से ही मुंबई पुलिस की जांच और बॉलीवुड पर उंगली उठाती रही हैं.


यह भी पढ़ें: कंगना रनौत और संजय राउत में ट्विटर जंग हुई तेज, कंगना बोलीं- ‘महाराष्ट्र किसी के बाप का नहीं’


ट्विटर जंग

जिसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के प्रवक्ता, सांसद संजय राउत और कंगना के बीच लगातार ट्विटर और मुह जुबानी जंग जारी है.

इसी बीच संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की बात कही साथ ही उन्हें एक समाचार चैनल से बातचीत में उनके लिए गाली का उपयोग भी किया.

.
संजय के इस बयान पर कंगना ने भी कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं किसी के बाप में हिम्मत है रोक लें. हालांकि संजय भी बीच बीच में उनके खिलाफ कभी सामने से कभी इशारे में बोलते रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने ट्वीट किया.

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है . मैं आज़ाद हूं.’

बता दें कंगना लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी कर और अपनी बात लोगों के सामने ला रही हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है. इसपर राउत ने उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी थी. इसके बाद कंगना ने चुनौती देते हुए कहा था कि वे नौ सितंबर को मुंबई आ रही है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि संजय राउत का मतलब महाराष्ट्र नहीं है.

कंगना एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं उन्होंंने लिखा है, ‘एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफ़रत का सर्टिफ़िकेट देने वाले ? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहां आने का कोई हक़ नहीं?’

यही नहीं संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादक भी हैं और उसके संपादकीय में कंगना को ‘मेंटल वूमेन’ भी बताया है. ‘सामना’ में लिखा गया है कि ‘आने वाले मानसून सत्र में विपक्ष को भी आउटसाइडर के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.’ शिवसेना ने कहा कि ‘यह बिल्कुल भी बरदाश्त के बाहर है कि एक आउटसाइडर, जिसने मुंबई में आकर सब कुछ हासिल किया वो मुंबई का अपमान कर रही है और गलत बातें बोल रही है. इसकी आलोचना होनी चाहिए.’


यह भी पढ़ें: टीआरपी के लिए रिया चक्रवर्ती का टीवी ट्रायल दिखाता है कि ट्राई को क्यों ब्रॉडकास्टरों के आर्थिक रेगुलेशन को बंद कर देना चाहिए


शिवसेना ने कहा कि ‘मेंटल वूमन’ ने मुंबई और मुंबई पुलिस का अपमान किया है. ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है.

वहीं संजय राउत ने आज शिवसेना को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘शिवसेना हिंदुत्व के आइकन रहे छत्रपति शिवाजी महाराज की आईडियोलोजी को फॉलो करती है.

जिन्होंने हमें सिखाया है कि महिलाओं का सम्मान करें लेकिन कुछ लोग इस बात को फैला रहे हैं कि शिवसेना ने महिलाओं का अपमान किया है.’ उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि यह नहीं भूलना चाहिए कि जो यह आरोप लगा रहे हैं उन्होंने मुंबई पुलिस और मुंबई देवी का अपमान किया है. बता दें कि संजय राउत ने इस ट्वीट में कहीं भी कंगना का नाम नहीं लिया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments