scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में 227 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित, तीन की हुई मौत

महाराष्ट्र में 227 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित, तीन की हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों सहित 227 पुलिसकर्मियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 66 पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि 227 संक्रमित पुलिसकर्मियों में आठ पुलिस अधिकारी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 22 अधिकारियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हुई है. ये सभी अधिकारी मुंबई के हैं.

राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की 167 घटनाएं सामने आई हैं और इन मामलों में 627 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


 यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया


अधिकारी ने बताया कि राज्य में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी अधिकारी के कानूनी आदेश की अवेहलना) के तहत 87,391 मामले दर्ज किए गए हैं और 17,632 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 1,240 मामले गैर कानूनी ढंग से ढुलाई करने के मामले में दर्ज किया है और 50,827 अधिक वाहनों को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में तीन करोड़ दस लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.

share & View comments