scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशचीन में कोरोनावायरस के केवल चार नए मामले, कोई मौत नहीं- शी जिनपिंग ने लड़ाई को बताया बड़ी उपलब्धि

चीन में कोरोनावायरस के केवल चार नए मामले, कोई मौत नहीं- शी जिनपिंग ने लड़ाई को बताया बड़ी उपलब्धि

सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जिनपिंग के हवाले से कहा कि महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई से बड़ी रणनीतिक उपलब्धि हासिल हुई है.

Text Size:

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को चीन की एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि करार दिया है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को देश में कोरोनावायरस के केवल चार नए मामले सामने आए जिससे महामारी के रोगियों की कुल संख्या 82,862 हो गई है. मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

कोरोनावायरस चीन में 4,633 लोगों की जान ले चुका है.

जिनपिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय समिति की बैठक में कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के चीन के अभूतपूर्व प्रयासों के चलते हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान की रक्षा की लड़ाई के निर्णायक परिणाम आए.

सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जिनपिंग के हवाले से कहा कि महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई से बड़ी रणनीतिक उपलब्धि हासिल हुई है.

जिनपिंग ने कहा कि वुहान सहित हुबेई को सामुदायिक स्तर के महामारी नियंत्रण कदमों को मजबूत करने का काम जारी रखना चाहिए.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे रूस की सीमा से लगते हीलोंगजियांग प्रांत में कोरोनावायरस के मामलों को रोकने के लिए प्रयास करें जहां रूसी शहरों से लौट रहे चीनी लोग बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं.

खबर में कहा गया कि बैठक में काम और कारोबार, खासकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को फिर से शुरू करने और ऑटो विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक सूचना और जैव औषधि क्षेत्र को मजबूती देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.

जिनपिंग ने कहा कि कोविड-19 महामारी विदेशों में अपना कहर जारी रखे हुए है और वहां से संक्रमण आने तथा देश में बीमारी के फिर से उभार को रोकने पर जोर दिए जाने की आवश्यकता है.

खबर में कहा गया कि जिनपिंग ने कड़े प्रयासों से अर्जित उपलब्धियों को बरकरार रखने के लिए महामारी नियंत्रण कदमों में कोई ढिलाई न बरतने की आवश्यकता पर बल दिया.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार बुधवार को सामने आए कोविड-19 के चार नए मामले विदेशों से आए लोगों से जुड़े हैं.

इसने कहा कि विदेशों से आए लोगों से जुड़े महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,664 हो गई है. इनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर है.

सीपीसी की केंद्रीय समिति की बैठक ऐसे समय हुई है जब कोरोनावायरस की उत्पत्ति के स्रोत का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय जांच का दबाव बढ़ रहा है और ये आरोप भी लग रहे हैं कि नया कोरोनावायरस वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान से फैला है.

share & View comments