scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशअमेरिका परमाणु समझौते में लौटने को तैयार बशर्ते ईरान भी इसका पालन करे : ब्लिंकन

अमेरिका परमाणु समझौते में लौटने को तैयार बशर्ते ईरान भी इसका पालन करे : ब्लिंकन

विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने ईरान पर संदेश के अलावा पिछले साल रूस द्वारा उपग्रह रोधी हथियार का परीक्षण और चीन द्वारा उत्तेजक और खतरनाक हथियारों को विकसित करने के कार्यक्रम पर चिंता जताई.

Text Size:

जिनेवा: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि उनका देश ईरान के साथ परमाणु समझौते में लौटने को तैयार है बशर्ते तेहरान भी इसका कड़ाई से अनुपालन करे.

वाशिंगटन ने महत्वाकांक्षी समझौते को पुनर्जीवित करने का संकेत दिया है जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खारिज कर दिया था.

निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने विनाशकारी हथियारों का प्रसार और भविष्य में अंतरिक्ष से होने वाले खतरों समेत कई मुद्दों पर बात रखी.

विदेश मंत्री ने ईरान पर संदेश के अलावा पिछले साल रूस द्वारा उपग्रह रोधी हथियार का परीक्षण और चीन द्वारा उत्तेजक और खतरनाक हथियारों को विकसित करने के कार्यक्रम पर चिंता जताई.

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ईरान के साथ समझौते में लौटने को तैयार है लेकिन ईरान भी इसका कड़ाई से अनुपालन करे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाए और कूटनीति यह लक्ष्य हासिल करने का बेहतरीन स्थान है.


य़ह भी पढ़ें: अफगानिस्तान शांति वार्ता जारी रखेगा अमेरिका, बाइडन प्रशासन ने खलीलजाद को दिया निर्देश


 

share & View comments