scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान शांति वार्ता जारी रखेगा अमेरिका, बाइडन प्रशासन ने खलीलजाद को दिया निर्देश

अफगानिस्तान शांति वार्ता जारी रखेगा अमेरिका, बाइडन प्रशासन ने खलीलजाद को दिया निर्देश

विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने संवाददताओं से कहा कि बाइडन प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति समझौते की समीक्षा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत के तौर पर नियुक्त ज़लमी खलीलजाद से अफगानिस्तान में शांति वार्ता जारी रखने को कहा है.

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने संवाददताओं से कहा कि बाइडन प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति समझौते की समीक्षा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जहां तक अफगानिस्तान की बात है तो हमें एक चीज समझनी बहुत जरूरी है कि अमेरिका और तालिबान के बीच अब तक क्या सहमतियां बनी हैं. ताकि इस बात को अच्छे से समझा जा सके कि तालिबान ने क्या-क्या वादे किए हैं और क्या हमने भी कोई वादा किया है.’ शांति समझौते के संबंध में ही पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमने इस संबंध में खलीलजाद को अपना काम जारी रखने को कहा है.’

share & View comments