वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि चीन भारत के साथ ‘सीमा युद्ध’ कर रहा है साथ ही वह अपने पड़ोसियों के लिए भी गंभीर खतरा पेश कर रहा है.
रिपब्लिकन पार्टी से सांसद जॉन कॉर्निन ने भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए अमेरिकी संसद के सामने यह बात कही. इस यात्रा का मकसद उस क्षेत्र के देशों के सामने चुनौतियों के बारे में सही जानकारी एकत्र करना था.
सांसद जॉन कॉर्निन और उनके सहयोगी चीन द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों के संबंध में प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने के लिए भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की यात्रा पर गए थे और वो यात्रा पूरी करके हाल में लौटे हैं. कॉर्निन ‘इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष भी हैं.
कॉर्निन ने मंगलवार को सांसदों से कहा, ‘सबसे अधिक और गंभीर खतरा उन देशों के लिए है, जो चीन की सीमा के पास हैं.’ उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में खतरों और चुनौतियों के बारे में सही से समझने के लिए पिछले हफ्ते मुझे कांग्रेस के एक प्रतिनिधि दल की दक्षिणपूर्व एशिया की यात्रा की अगुवाई करने का मौका मिला. चीन अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता को खतरा पैदा कर रहा है, साथ ही अपने लोगों के मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का दोषी है. खासतौर पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय उइगर का. वह भारत के साथ सीमा युद्ध कर रहा है साथ ही वह रिपब्लिक ऑफ चाइना जिसे ताइवान के नाम से जानते हैं उस पर हमले की धमकी दे रहा है.’
कॉर्निन ने कहा कि उन्होंने भारत की यात्रा की जहां ‘चीन की ओर से पेश खतरों और अन्य साझा प्राथमिकताओं पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिमंडल के अधिकारियों से मुलाकात की.’ अमेरिकी सांसद ने कहा कि यात्रा के दौरान चर्चा का एक अहम मुद्दा ताइवान पर चीन के हमले की आशंका से जुड़ा था.
यह भी पढ़ें: बाइडन ने चीन के साथ बातचीत में ‘स्वतंत्र और खुले’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता जताई: व्हाइट हाउस