scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशUN के मानवीय संस्था के प्रमुख ने कहा- अफगानिस्तान में महिलाओं के अस्तित्व और मानवाधिकारों पर गंभीर खतरा

UN के मानवीय संस्था के प्रमुख ने कहा- अफगानिस्तान में महिलाओं के अस्तित्व और मानवाधिकारों पर गंभीर खतरा

संयुक्त राष्ट्र मानवीय संस्था के प्रमुख ने कहा अफगान बच्चे, महिलाएं और पुरुष मुश्किल में हैं और उन्हें हिंसा, असुरक्षा तथा डर के माहौल में हर दिन जीना पड़ रहा है. महिलाओं के अस्तित्व और मौलिक मानवाधिकारों को लिए खतरा है.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: 10 अगस्त संयुक्त राष्ट्र मानवीय संस्था के प्रमुख ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर करते हुए संघर्ष विराम का आह्वान किया और कहा कि युद्ध ग्रस्त देश में महिलाओं के अस्तित्व और मौलिक मानवाधिकारों को गंभीर खतरा है.

‘मानवीय मामलों तथा आपातकालीन सहायता समन्वयक’ के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात की उन्हें ‘बेहद चिंता’  है जहां पिछले एक महीने में ही हेलमंद, कंधार और हेरात प्रांत में असैन्य नागरिकों पर हुए हमलों में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं.


यह भी पढ़े: चीन की कोर्ट ने कनाडा के व्यक्ति की मौत की सजा के खिलाफ अपील खारिज की


उन्होंने कहा, ‘अफगान बच्चे, महिलाएं और पुरुष मुश्किल में हैं और उन्हें हिंसा, असुरक्षा तथा डर के माहौल में हर दिन जीना पड़ रहा है. महिलाओं के अस्तित्व और मौलिक मानवाधिकारों को लिए खतरा है.’

ग्रिफिथ्स ने कहा कि अफगानिस्तान में 40 साल तक युद्ध और विस्थापन का दौर चला तथा अब जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 के कारण उपजी परिस्थितियों ने देश की लगभग आधी जनसंख्या को आपातकालीन सहायता के भरोसे छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि मानवीय सहायता करने वाले संगठन, अफगानिस्तान में रुक कर सभी असैन्य नागरिकों को राहत एवं सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


यह भी पढ़े: लड़ाई के कारण बिगड़ते हालात के बीच अफगान सरकार तालिबान को कुचलने के लिए IAF की मदद चाहती है


 

share & View comments