scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान से भागने के बाद UAE ने 'मानवीय आधार' पर अशरफ गनी को दी शरण

अफगानिस्तान से भागने के बाद UAE ने ‘मानवीय आधार’ पर अशरफ गनी को दी शरण

तालिबान के काबुल के नजदीक पहुंचने से पहले ही गनी देश छोड़ कर चले गए थे. यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी.

Text Size:

काबुल: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को ‘मानवीय आधार’ पर स्वीकार कर लिया है.

तालिबान के काबुल के नजदीक पहुंचने से पहले ही गनी देश छोड़ कर चले गए थे. यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि गनी देश में कहां हैं. इसमें देश के विदेश मंत्रालय के एक लाइन वाले बयान को उद्धत किया गया है.


यह भी पढ़ें: तालिबान के डर से भाग रहे हैं अफगानी, वीजा देने से इनकार कर रहा है पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान


 

share & View comments