scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमविदेशतुर्की-सीरिया में फिर महसूस किए गए 6.3 और 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके, 3 की मौत, 213 से ज्यादा घायल

तुर्की-सीरिया में फिर महसूस किए गए 6.3 और 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके, 3 की मौत, 213 से ज्यादा घायल

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और अफरा तफरी का माहौल दिखा. रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

Text Size:

नई दिल्ली: तुर्की-सीरिया में एक बार फिर सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. तुर्की के अनाडोलू न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में कल 6.3 और 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.

रिपोर्ट के अनुसार, दो ताजा भूकंप के बाद 3 लोगों की मृत्यु हो गई है और 213 घायल हैं 3 साइट पर खोज और बचाव कार्य जारी है.

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और अफरा तफरी का माहौल दिखा. रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

गौतलब है कि, छह फरवरी को एक के बाद एक आए विनाशकारी भूकंपों से तुर्की और सीरिया में जानमाल का बहुत भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, कुछ घंटों के भीतर ही भारत ने आपदा राहत सामग्री पहुंचाकर तुर्की की हर संभव मदद करने की कोशिश की. एनडीआरएफ रिस्पांस टीमों को भी वहां भेजा गया.

भारत की आपदा रिस्पांस टीमें भूकंप प्रभावित तुर्की में पिछले 11 दिनों से दिन-रात काम कर रही हैं. हल्के झटकों और अनिश्चित रूप से झुकी हुई इमारतों के बीच मलबे को घंटों तक हटाना और ठंड के मौसम में मलबे के नीचे से मदद के लिए हल्की आवाज़ों को पहचानने की कोशिश करना आसान कार्य नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘भूख-प्यास’ छोड़कर तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद करना— NDRF के लिए किसी चुनौती से कम नहीं


share & View comments