scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशबगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गए : सुरक्षा सूत्र

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गए : सुरक्षा सूत्र

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन रॉकेट उच्च सुरक्षा परिसर अमेरिकी दूतावास में आकर गिरे जबकि एक अन्य ने बताया कि इस इलाके में पांच रॉकेट दागे गए.

Text Size:

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गए और सीधा निशाना बनाया है. दो सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. देश में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर इस ताजा हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

समाचार एजेंसी भाषा ने एएफपी के संवाददाताओं का हवाला देते हुए बताया कि दजला नदी के पश्चिमी किनारे धमाके की आवाज को सुना. इसी क्षेत्र में अधिकतर विदेशी दूतावास स्थित हैं.

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन रॉकेट उच्च सुरक्षा परिसर में आकर गिरे जबकि एक अन्य ने बताया कि इस इलाके में पांच रॉकेट दागे गए.

बाद में इराक के सुरक्षा बलों के एक बयान के अनुसार उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में पांच रॉकेट दागे गए. हालांकि उसने इसमें अमेरिकी दूतावास का जिक्र नहीं किया.

घटना में किसी के हताहत होने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

share & View comments