scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमविदेशसिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग शनिवार को पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचेंगे

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग शनिवार को पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचेंगे

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 16 सितंबर (भाषा) सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग शनिवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य मौजूदा सहयोग को प्रगाढ़ बनाना और नए व उभरते क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के अवसरों की पहचान करना है।

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में वोंग की भारत की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह शनिवार को नयी दिल्ली में भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि आईएसएमआर दोनों देशों के बीच एक नया मंत्रिस्तरीय मंच है, जिसका उद्देश्य “मौजूदा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने और नए व उभरते क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के अवसरों की पहचान करना” है।

पीएमओ ने कहा कि वह भारत के वरिष्ठ नेताओं और हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

रविवार को वोंग गुजरात पहुंचेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल से मुलाकात करेंगे और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस सिटी का दौरा करेंगे।

समाचार चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी उनके साथ होंगे।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments