scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी की हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ाया, पीएनबी घोटाले में लंदन की जेल में हैं कैद

ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी की हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ाया, पीएनबी घोटाले में लंदन की जेल में हैं कैद

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को बृहस्पतिवार को 9 जुलाई तक और न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिये. भारत में अरबों रुपये के बैंक कर्ज घोटाले और मनीलांडरिंग के मामलों में अभियुक्त नीरव मोदी पिछले साल मई से लंदन की एक जेल में कैद है.

नीरव मोदी को जेल से लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत में वीडियो लिंक के जरिये पेश किया गया. वह पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से वैंड्सवर्थ जेल में है. अदालत ने सुनवाई में उसकी हिरासत की अवधि नौ जुलाई तक बढ़ा दी.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. उसके प्रत्यर्पण के मामले पर सात सितंबर को सुनवाई होने वाली है. तब तक उसे हर 28 दिन इसी तरह सुनवायी के लिए पेश किया जाएगा.

जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजी ने नीरव मोदी से कहा, ‘आपके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के संबंध में सात सितंबर को होने वाली अगले चरण की सुनवाई से पहले आप की पेशी इसी तरह से वीडियो लिंक के जरिये होगी.’

इस दौरान नीरव मोदी ने सिर्फ अपना नाम और राष्ट्रीयता बताने के लिये मुंह खोला. वह (नीरव मोदी) सुनवाई के दौरान कागज पर कुछ लिख रहा था.

न्यायाधीश गूजी ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के पहले चरण की पिछले महीने अध्यक्षता की थी. दूसरे चरण के तहत सात सितंबर से पांच दिन की सुनवाई शुरू होगी.

share & View comments