यरुशलम, 23 फरवरी (भाषा) वेस्ट बैंक में इज़राइली सैनिकों द्वारा मंगलवार को की गई गोलबारी में 14 वर्षीय एक फलस्तीनी लड़के की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वहां से गुजर रहे वाहनों पर कथित तौर ‘फायरबम’ फेंके जाने के बाद यह गोलीबारी की गई थी।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बेथलेहम के करीब अल-खादर कस्बे में मोहम्मद शाहदा की मौत हो गई है। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
इज़राइल की सेना ने बताया कि मौके से गुजर रहे वाहनों पर तीन संदिग्धों द्वारा ‘फायरबम’ फेंकने के बाद सैनिकों ने गोलीबारी की। उन्होंने गोलीबारी में एक संदिग्ध की मौत की पुष्टि की है।
इज़राइली सेना के मुताबिक सैनिक इलाके में इसलिए मौजूद थे, क्योंकि गत एक महीने में सात बार ‘फायरबम’ से हमले किए गए हैं।
एपी धीरज निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.