scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तान : विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान : विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों की मौत

Text Size:

पेशावर, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित कम से कम छह पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में गश्त कर रहे वाहन को परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से निशाना बनाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में एक थाना प्रभारी (एसएचओ), एक उप निरीक्षक, ‘एलीट फोर्स’ के तीन जवान और एक चालक की मौत हो गई। घायल तीन जवानों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रांतीय मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘अत्यंत दुखद’ और ‘निंदनीय’ करार दिया।

उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि शांति विरोधी तत्व पुलिस बल पर हमला कर अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे।

इसी बीच, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने हमले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने इस क्षति पर गहरा शोक और दुख व्यक्त किया तथा मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

एक अन्य घटना में, लक्की मारवत जिले में आईईडी विस्फोट में एक एसएचओ और दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) को निशाना बनाने के मकसद से एक पुल के पास यह हमला किया गया।

इससे पहले, बन्नू जिले में आतंकवादियों ने नाला काशो पुलिस चौकी पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण हमले को विफल कर दिया गया।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments