scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ के भाई शाहबाज के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कराया

पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ के भाई शाहबाज के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कराया

शाहबाज (69) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और 2008 से 2018 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं.

Text Size:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ सात अरब रुपये के धनशोधन का मामला दर्ज कराया है.

शाहबाज (69) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और 2008 से 2018 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं.

समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक गृह और जवाबदेही मामलों के लिये प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पीएमएमल-एन के अध्यक्ष शाहबाज और उनके बेटे हम्जा तथा सलमान फर्जी खातों के जरिये धनशोधन के मामलों में संलिप्त हैं. लेकिन वह (शाहबाज) हमेशा यह कहते रहे हैं बेटों के कारोबार से उनका कोई-लेना देना नहीं है.


यह भी पढ़ें : अमेरिका-तालिबान शांति समझौता महज शब्दों पर नहीं बल्कि आचरण पर निर्भर: खलीलजाद


अकबर ने कहा, ‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने एक मामला दर्ज किया है, जिसमें शाहबाज शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ लाहौर की एनएबी अदालत में सात अरब रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है.’

उन्होंने कहा कि वित्तीय निगरानी इकाई ने शाहबाज के परिवार के 177 संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया था, जिसके बाद एनएबी ने जांच शुरू की.

share & View comments