scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमविदेशपाकिस्तान: राजमार्ग परियोजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पूछताछ के लिये तलब

पाकिस्तान: राजमार्ग परियोजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पूछताछ के लिये तलब

Text Size:

इस्लामाबाद, 11 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने राजमार्ग परियोजना (डुअल कैरेज-वे प्रोजेक्ट)में हुए भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल रहे पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

चौधरी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्रिमंडल में मंत्री थे।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार में शनिवार को छपी खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शुक्रवार को चौधरी को निर्देश दिया कि वह 13 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे रावलपिंडी स्थित ब्यूरो के कार्यालय में पूछताछ के लिए संयुक्त जांच टीम के समक्ष उपस्थित हों।

एनएबी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चौधरी ने संघीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ‘झेलम-पिंड दादन खान डुअल कैरेज-वे’ परियोजना में कथित तौर पर अपने राजनीतिक रसूख का अनुचित इस्तेमाल किया।

खबर के मुताबिक, पूर्व संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कथित तौर पर ठेकेदार और उनके सहयोगियों से गैरकानूनी तरीके से लाभ प्राप्त किया।

एनएबी ने समन में कहा, ‘‘इसके अलावा, आपने, अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ, डुअल कैरेज-वे परियोजना से लगी जमीन अधिग्रहीत की, जिससे राजस्व को नुकसान हुआ।’’

पिछले हफ्ते, चौधरी को उनके इस्लामाबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। जिला और सत्र अदालत ने पूर्व मंत्री को एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments