scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमविदेशअमेरिकी एनएसए ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव को चीन, ईरान और रूस प्रभावित करना चाहते हैं

अमेरिकी एनएसए ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव को चीन, ईरान और रूस प्रभावित करना चाहते हैं

ओ ब्रायन ने पत्रकारों से कहा, 'जब चुनाव की बात आती है तो खुफिया समुदाय ने स्पष्ट कर दिया है कि पहला चीन है जो अमेरिका की राजनीति को प्रभावित करने के लिए सबसे अधिक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चला रहा है.'

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन, ईरान और रूस वे तीन देश हैं जो अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कुछ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को अगले राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं.

ओ ब्रायन ने पत्रकारों से कहा, ‘जब चुनाव की बात आती है तो खुफिया समुदाय ने स्पष्ट कर दिया है कि पहला चीन है जो अमेरिका की राजनीति को प्रभावित करने के लिए सबसे अधिक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चला रहा है. इसी प्रकार ईरान और रूस हैं। तीनों शत्रु देश हमारे चुनाव में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं.’

गौरतलब है कि तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रत्याशी हैं जो दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे हैं और उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से है. अब तक हुए सर्वेक्षण में बाइडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन गत दो हफ्तों में ट्रम्प तेजी से इस अंतर को पाटते नजर आ रहे हैं.

ओ ब्रायन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कुछ बाइडेन को चाहते हैं जबकि कुछ लोग कहते हैं कि वे राष्ट्रपति को तरजीह देते हैं।. मेरा मानना है कि यह देश चाहता है कि किसी भी देश को स्वतंत्र और पारदर्शी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप से रोका जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘हमने अभूतपूर्व कदम उठाया है. राष्ट्रपति ने अभूतपूर्व तरीके से हमारे चुनावी अवंसरचना के लिए कोष जुटाने की प्रक्रिया को सख्त बना मिसाल पेश की है चाहे वह साइबर के जरिये हो या अन्य तरीकों से.’

share & View comments