scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन में लंदन काउंसिल की पहली दलित महिला मेयर बनीं भारतीय मूल की मोहिंदर के मिधा

ब्रिटेन में लंदन काउंसिल की पहली दलित महिला मेयर बनीं भारतीय मूल की मोहिंदर के मिधा

मिधा को मंगलवार को एक बैठक में 2022-23 के लिए पश्चिम लंदन की ईलिंग काउंसिल का मेयर चुना गया. वह पहले डिप्टी मेयर के रूप में कार्य कर चुकी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की राजनेता मोहिंदर के मिधा दलित समुदाय की एक स्थानीय लंदन परिषद की पहली महिला मेयर बन गई हैं.

मिधा को मंगलवार को एक बैठक में 2022-23 के लिए पश्चिम लंदन की ईलिंग काउंसिल का मेयर चुना गया. वह पहले डिप्टी मेयर के रूप में कार्य कर चुकी हैं.

ईलिंग पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘हमें बहुत गर्व है कि पार्षद मोहिंदर मिधा को अगले वर्ष के लिए ईलिंग का मेयर चुना गया है,.’ ‘Who Can I Vote for UK’ के अनुसार, जो कि एक आधिकारिक सरकारी वेबसाइट है, मिधा ने 2,272 वोटों के साथ जीत हासिल की.

मिधा के चुनाव को ब्रिटिश दलित समुदाय एक गर्व के क्षण के रूप में मना रहा है.

फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशन यूके के अध्यक्ष संतोष दास ने कहा, ‘ब्रिटेन में पहली बार दलित महिला मेयर. हमारे लिए एक गर्व का क्षण है.

मिधा ने जिन मुद्दों के लिए अभियान चलाया, उनमें जीवन यापन की लागत से निपटना, महामारी से उबरना, सामाजिक देखभाल को ठीक करना और परिषद को अधिक खुला, पारदर्शी और समावेशी बनाना शामिल था.

लंदन काउंसिल अपने 32 कस्बों और लंदन शहर का प्रतिनिधित्व करता है. कई परिषदों में एक नागरिक महापौर या अध्यक्ष होता है. वे औपचारिक कर्तव्यों और अध्यक्ष बैठकों को पूरा करते हैं, लेकिन परिषद व्यवसाय के बारे में निर्णय नहीं ले सकते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के पास नहीं थी लंदन जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी – सूत्र


 

share & View comments