scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति जो बाइडन बोले- मैंने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि अमेरिकियों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा

राष्ट्रपति जो बाइडन बोले- मैंने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि अमेरिकियों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा

बाइडन प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अधिक हठी और सत्तावादी चीन का दीर्घकालिक मुकाबला करने का सबसे प्रभावी अमेरिकी तरीका अपने लोगों, अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र पर निवेश है.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से कहा कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अधिक हठी और सत्तावादी चीन का दीर्घकालिक मुकाबला करने का सबसे प्रभावी अमेरिकी तरीका अपने लोगों, अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र पर निवेश है.

बाइडन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ (संसद में राष्ट्रपति का वार्षिक संबोधन) संबोधन में मंगलवार रात को कहा, ‘मैंने शी चिनफिंग को कह दिया कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा. हम लाखों अमेरिकियों के लिए अच्छे रोजगार सृजित करेंगे, सड़कों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और जलमार्गों का आधुनिकीकरण करेंगे.’

बाइडन ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए देश में पांच लाख चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाया जाएगा, हर बच्चे और हर अमेरिकी को घर में साफ पानी की आपूर्ति करने के लिए जहरीले सीसे (लीड) से बनी पाइपों को बदलने की शुरुआत कर जाएगी और हर अमेरिकी चाहे वह शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण या आदिवासी समुदाय का है उसे वहनीय कीमत पर उच्च गति की इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘चार हजार परियोजनाओं की पहले ही घोषणा की जा चुकी है. बाइडन ने घोषणा की कि इस साल अमेरिका 65 हजार मील लंबे राजमार्गों और 1,500 सेतु की मरम्मत करेगा.’


यह भी पढ़ें : बाइडन ने कहा, यूक्रेन की सीमा पार करने पर रूस को ‘भारी कीमत चुकानी होगी’


राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब हम करदाताओं के धन का इस्तेमाल अमेरिका के पुनर्निमाण के लिए कर रहे हैं तो हम अमेरिकी से, अमेरिकी उत्पाद खरीदने जा रहे हैं ताकि अमेरिकी नौकरियों को समर्थन मिले.’

बाइडन ने इस दशक को अवसंरचना दशक घोषित करते हुए कहा कि यह अमेरिका को बदलने और देश 21 सदी में दुनिया से जिस तरह आर्थिक प्रतियोगिता का सामना कर रहा है, खासतौर पर चीन से उसे जीतने के लिए हमें सही दिशा देगा.

राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन अमेरिकी उपकरणों को खरीदेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि विमानवाहक पोत से लेकर राजमार्ग बनाने के लिए बनने वाले इस्पात के गार्डर तक अमेरिका में बने. उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘लेकिन भविष्य की बेहतरीन नौकरियों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें चीन और अन्य प्रतिस्पर्धियों से समान अवसर की भी जरूरत है.’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसलिए अहम है कि कांग्रेस में नवोन्मेष अधिनियम पारित हो जिससे उभर रही प्रौद्योगिकियों और अमेरिकी उत्पादन में रिकॉर्ड निवेश होगा.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें : ‘नहीं चलेगी रूस की मनमानी..’ US राष्ट्रपति बाइडन ने कहा- यूक्रेन की इंच-इंच जमीन की करेंगे रक्षा


 

share & View comments