scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेश2022 के लिये एच-1बी वीजा पंजीकरण नौ मार्च से शुरू होगा, 31 मार्च तक लॉटरी के नतीजे आएंगे

2022 के लिये एच-1बी वीजा पंजीकरण नौ मार्च से शुरू होगा, 31 मार्च तक लॉटरी के नतीजे आएंगे

एजेंसी ने कहा कि अगर उसे 25 मार्च तक पर्याप्त संख्या में पंजीकरण प्राप्त हो गए तो वह बिना किसी क्रम के पंजीकरण का चयन कर चुने हुए लोगों की अधिसूचना 31 मार्च तक भेज देगी.

Text Size:

वाशिंगटन: अगले वित्त वर्ष के लिये एच-1बी वीजा आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी और कंप्यूटरीकृत लॉटरी ड्रॉ में सफल प्रतिभागियों को 31 मार्च तक इस बारे में सूचित किया जाएगा. एक संघीय एजेंसी ने यह घोषणा की.

अमेरिका नागरिकता एवं आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) की यह अधिसूचना बाइडन प्रशासन की उस घोषणा के एक दिन बाद आई है कि वह विदेशी पेशेवरों को काम के लिये वीजा जारी करने की परंपरागत लॉटरी व्यवस्था को बरकरार रखेगी.

यूएससीआईएस ने घोषणा की कि वित्त वर्ष 2022 के लिये एच-1बी वीजा के लिये शुरुआती पंजीकरण नौ मार्च को दोपहर में शुरू होगा और 25 मार्च की दोपहर तक चलेगा. एच-1बी वीजा एक गैर आव्रजक वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पेशेवरों को काम पर रखने की इजाजत देता है. प्रौद्योगिकी कंपनियां इस पर काफी निर्भर रहती हैं और हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों की संख्या में कर्मचारियों को नियुक्त करती हैं.

एजेंसी ने कहा कि अगर उसे 25 मार्च तक पर्याप्त संख्या में पंजीकरण प्राप्त हो गए तो वह बिना किसी क्रम के पंजीकरण का चयन कर चुने हुए लोगों की अधिसूचना 31 मार्च तक भेज देगी.


यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत के बाजारों की क्षमता में सुधार लाने वाले कदम का स्वागत किया, कहा- बढ़ेगा निजी निवेश


 

share & View comments