scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमविदेशबांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख चटगांव में मृत पाए गए

बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख चटगांव में मृत पाए गए

Text Size:

ढाका, चार अगस्त (भाषा) बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-उर-रशीद सोमवार को ‘चटगांव क्लब’ के एक कमरे में मृत पाए गए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि 77 वर्षीय हारुन रविवार को ढाका से अदालती सुनवाई में शामिल होने के लिए चटगांव पहुंचे थे।

समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24डॉटकॉम’ की खबर में बताया गया कि ‘डेस्टिनी ग्रुप’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हारुन की मौत की पुष्टि की है।

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ‘डेस्टिनी ग्रुप’ के अध्यक्ष भी थे।

बाद में, उनके पार्थिव शरीर को चटगांव के संयुक्त सैन्य अस्पताल भेज दिया गया।

हारुन 2000 से 2002 तक बांग्लादेश के सेना प्रमुख रहे।

खबर में कहा गया कि सेना के पूर्व प्रमुख की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि पुलिस और परिवार के सदस्यों को संदेह है कि उनकी मौत संभवत: मस्तिष्क घात के कारण हुई।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments