वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि देश पर विनाशकारी प्रभाव डालने वाली कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को हराने की दिशा में पहला कदम चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार सुनिश्चित करना होगा.
बाइडेन ने देशवासियों से ट्रंप को हराने की अपील करते हुए सोमवार को पिट्सबर्ग में कहा कि ट्रंप ने पिछले चार साल में कोई काम नहीं किया.
बाइडेन ने कहा, ‘वायरस को हराने की दिशा में पहला कदम डोनाल्ड ट्रंप की हार होगा.’
उन्होंने कहा, ‘मेरा संदेश सीधा है. इस देश को बदलने की ताकत आपके हाथों में है. डोनाल्ड ट्रंप कितनी भी कोशिश करें, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वे देश के लोगों को मतदान करने से रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकते.’
बाइडेन ने कहा, ‘ट्रंप चाहते ही नहीं हैं कि आप सब मतदान करें. वह नहीं चाहते कि अमेरिका के लोग मतदान करें. उनका मानना है कि केवल अमीर लोगों को मतदान करना चाहिए और जब सभी अमेरिकी मतदान करेंगे, तो अमेरिका की बात सुनी जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अपना बोरिया बिस्तर बांध लें और घर जाएं.’
बाइडेन ने कहा, ‘हमने बहुत अराजकता देख ली. हमने बहुत नस्लवाद देख लिया. हमने बहुत ट्वीट, गुस्सा, घृणा और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देख लिया. हमें बहुत काम करना है. यदि मुझे राष्ट्रपति चुना जाता है, तो हम काम करेंगे. हम पहले ही दिन से कोविड-19 को काबू करने के लिए काम करेंगे.’
उन्होंने ट्रंप पर अश्वेत अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में जो बाइडेन को डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त: न्यूयॉर्क टाइम्स पोल
अमेरिका में 10 करोड़ लोग कर चुके हैं मतदान
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक सर्वाधिक करीब 10 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं और अन्य छह करोड़ के मंगलवार को चुनाव वाले दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है.
फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल पी. मैकडॉनल्ड के अनुसार 1990 के बाद पहली बार रिकॉर्ड 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैकडॉनल्ड ‘यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट’ का नेतृत्व करते हैं, जो चुनाव पूर्व मतदान पर नजर रखता है.
उन्होंने सोमवार को कहा, ‘अनुमान है कि करीब 10 करोड़ लोग मंगलवार सुबह तक मतदान कर चुके होंगे.’
उन्होंने कहा कि मतदान का स्तर 2016 से अधिक रहने की संभावना है. उदाहरण के लिए हवाई, टेक्सास और मोंटाना जैसे राज्यों में पहले ही 2016 के मतदान से अधिक वोटिंग हो चुकी है. वहीं नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया, न्यू मेक्सिको, नेवाडा और टेनेसी में सर्वाधिक पूर्व-मतदान हुआ है, जो कि 2016 में हुए मतदान से करीब 90 प्रतिशत अधिक है.
अमेरिका में तीन नवम्बर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है.
यह भी पढ़ें: वियना में हुए आतंकी हमले में 2 लोगों की मौत, छह जगहों पर बंदूकधारी ने चलाई गोलियां