scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमविदेशवियना में हुए आतंकी हमले में 2 लोगों की मौत, छह जगहों पर बंदूकधारी ने चलाई गोलियां

वियना में हुए आतंकी हमले में 2 लोगों की मौत, छह जगहों पर बंदूकधारी ने चलाई गोलियां

वियना प्रशासन ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: वियना में हुए आतंकी हमले में करीब दो लोगों की मौत हुई है जिसमें एक हमलावर भी शामिल है. 15 लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बंदूकधारी ने सोमवार को वियना में लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पुलिस ने कहा कि सोमवार 8 बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं और छह जगहों पर गोलियां चलीं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुए आतंकी हमले पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘भारत इस मुश्किल समय में आस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़िता परिवार के साथ है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रां ने कहा, ‘फ्रांस इस दुख की घड़ी में आस्ट्रिया के लोगों के साथ है.’ उन्होंने कहा, ‘फ्रांस के बाद ये दूसरा दोस्ताना देश है जहां हमला हुआ है.’

बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में कई हमले हुए हैं जिसके बाद से पूरे विश्व में नया विवाद शुरू हो गया है.

वियना प्रशासन ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से बचने का अनुरोध किया है.

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘वियना में हुए हमले से मैं आहत हूं. यूके आस्ट्रिया के लोगों के साथ है और हम आतंक के खिलाफ एकजुट हैं.’


यह भी पढ़ें: बिहार में दूसरे चरण के 94 सीटों पर मतदान जारी, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत नीतीश के मंत्रियों की किस्मत दांव पर


 

share & View comments