scorecardresearch
Thursday, 12 December, 2024
होमराजनीतिशिंदे या शिंदे नहीं? चुनावी तैयारियों के बीच महायुति में सीएम चेहरे को लेकर मची खींचतान

शिंदे या शिंदे नहीं? चुनावी तैयारियों के बीच महायुति में सीएम चेहरे को लेकर मची खींचतान

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल शिंदे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमत हैं, लेकिन इस बात पर सहमत नहीं हैं कि उन्हें गठबंधन के सीएम चेहरे के रूप में पेश किया जाए या नहीं.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन असमंजस में है कि सीएम एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए या नहीं.

महायुति के तीनों घटक दलों (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) के नेताओं ने सार्वजनिक रूप से शिंदे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है, लेकिन अभी भी इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगर महायुति राज्य में सत्ता में बनी रहती है तो गठबंधन का चेहरा कौन होगा.

राज्य भाजपा के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीटें होंगी, वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करेगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को मीडिया से कहा, “अमित शाह ने साफ कहा है कि आगामी चुनावों के बाद महायुति सरकार बनाएगी, इसलिए मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है.”

उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे अभी मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चूंकि भाजपा के पास अधिक निर्वाचन क्षेत्र हैं और चूंकि हमारे पास अधिक सीटें हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि हम अपने नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.”

जहां तक ​​डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट की बात है, तो पार्टी शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के पक्ष में है, लेकिन चुनाव के बाद की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उसने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

एनसीपी नेता आनंद परांजपे ने दिप्रिंट से कहा, “हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति के रूप में प्रचार करेंगे.” उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले षणमुखानंद हॉल में महायुति के संयुक्त संबोधन के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने भी बात की थी. लेकिन चुनाव के बाद क्या होगा, इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.”

शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने दिप्रिंट से कहा, “हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. यह बात देवेंद्र फडणवीस ने भी साफ तौर पर बता दी है. बेशक, फडणवीस और अजित पवार भी गठबंधन का नेतृत्व करेंगे. शिंदे अभी सीएम हैं. चुनाव के बाद, मुझे यकीन है कि सभी नेता फैसला लेंगे. लेकिन अभी शिंदे के नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है.”

हालांकि, शिंदे ने खुद को महायुति के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश करने के लिए पहले से ही आधार तैयार करना शुरू कर दिया है, जैसा कि 28 जून को पेश किए गए राज्य के वार्षिक बजट की विषय-वस्तु से स्पष्ट है. बजट में उल्लिखित कई लोकलुभावन योजनाओं के नामों में ‘मुख्यमंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

इसके अलावा, ‘मदतिचा हाथ, एकनाथ’ (एकनाथ, मदद करने वाला हाथ) टैगलाइन वाले अखबारों के विज्ञापन और होर्डिंग्स अब राज्य में आम दृश्य हैं.

‘शिंदे कोई मोदी नहीं हैं, हमें उन्हें क्यों स्वीकार करना चाहिए?’

2022 के बाद से, जब शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की और अपने नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया, तब से आजीवन शिवसेना कार्यकर्ता महाराष्ट्र में एक नेता के रूप में उभरे हैं.

यद्यपि महायुति ने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के तीनों घटकों के बीच शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का स्ट्राइक रेट बेहतर था. उसने जिन 15 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 7 पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और 9 पर अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने उन 4 सीटों में से केवल 1 पर जीत हासिल की, जहां उसका उम्मीदवार मैदान में था.

आम चुनाव के नतीजे शिवसेना को विधानसभा चुनावों के लिए महायुति के सीट बंटवारे के फॉर्मूले में ज़्यादा सीटें पाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिस पर बाद में चर्चा की जाएगी।

नाम न बताने की शर्त पर एक शिवसेना पदाधिकारी ने कहा, “हमारा स्ट्राइक रेट बेहतर है और हमने साबित कर दिया है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लोगों ने शिंदे के नेतृत्व में अपना भरोसा दिखाया है. अगर हम लोकसभा में ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ते, तो हम ज़्यादा जीत सकते थे. इसलिए स्वाभाविक रूप से, विधानसभा के दौरान हमें सम्मानजनक संख्या में सीटों की ज़रूरत होगी.”

हालांकि, इससे एनसीपी और बीजेपी के बीच थोड़ी असहजता पैदा हो गई है.

नाम न बताने की शर्त पर एनसीपी के एक नेता ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम शिंदे के चेहरे से सहमत होंगे. आखिरकार, यह सामूहिक नेतृत्व के तहत काम करने वाला गठबंधन है, इसलिए हमें एक पार्टी के नेता को सीएम चेहरे के रूप में क्यों पेश करना चाहिए. हमारा विचार है कि हम नतीजे देखेंगे और फिर फैसला करेंगे.”

नेता ने पूछा, “यह एक राजनीतिक गठबंधन है, प्रशासनिक गठबंधन नहीं. चुनाव के बाद हम देखेंगे कि सीएम कौन होगा. क्योंकि एक पार्टी के तौर पर हम अजित पवार को अपना नेता मानते हैं, एकनाथ शिंदे को नहीं. वह (शिंदे) कोई नरेंद्र मोदी नहीं हैं, तो हमें उन्हें क्यों स्वीकार करना चाहिए?”

दूसरी ओर, भाजपा विधानसभा चुनावों के लिए महायुति के सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत सबसे अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

राज्य भाजपा के एक पदाधिकारी के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र भाजपा कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी कि पार्टी कुल 288 विधानसभा सीटों में से कम से कम 160 पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है.

जबकि, शिवसेना कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

इस बीच, एनसीपी कम से कम 80-90 सीटों पर दावा करने की कोशिश कर रही है. एनसीपी नेता ने कहा, “जब बीजेपी 160 सीटें ले सकती है और शिंदे 100 चाहते हैं, तो हम क्यों पीछे रहें?”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः LS चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद भतीजे अजित को हराने की कोशिश में शरद पवार, 2 हफ्ते में 2 बार पहुंचे बारामती


 

share & View comments