scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशइस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

जम्मू वायु सेना स्टेशन पर 27 जून को विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमले के बाद सामने आई इस घटना पर अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर गत सप्ताह एक ड्रोन देखा गया था जिसके बाद भारत ने इस मामले में पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि भारत ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है जिसने उच्चायोग की चिंता बढ़ा दी है. भारतीय उच्चायोग इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करा चुका है.

जम्मू वायु सेना स्टेशन पर 27 जून को विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमले के बाद सामने आई इस घटना पर अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा मानव रहित ड्रोन के जरिये भारत में प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की यह पहली घटना है.


यह भी पढ़ें: ‘हिंसा को भड़काए’ बिना ‘बंद’ आतंकी गतिविधि नहीं, क्यों NIA कोर्ट ने गोगोई को UAPA से किया बरी


 

share & View comments