scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशकोरोना महामारी के दौरान पहली बार मास्क पहने नज़र आए डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में 32 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना महामारी के दौरान पहली बार मास्क पहने नज़र आए डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में 32 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

ट्रम्प कोविड-19 मरीजों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और घायल सैन्यकर्मियों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से उपनगरीय वाशिंगटन स्थित ‘वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर’ पहुंचे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक सैन्य अस्पताल के दौरे के समय शनिवार को सार्वजनिक तौर पर पहली बार मास्क पहने नजर आए.

ऐसा पहली बार है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति स्वास्थ्य पेशेवरों की सलाह के अनुसार कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सार्वजनिक तौर पर अपने चेहरे को ढके हुए दिखाई दिए हैं.

ट्रम्प कोविड-19 मरीजों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और घायल सैन्यकर्मियों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से उपनगरीय वाशिंगटन स्थित ‘वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर’ पहुंचे.

उन्होंने व्हाइट हाउस से निकलते समय संवाददाताओं से कहा, ‘खासकर, जब आप किसी अस्पताल में हों, तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना चाहिए.’

ट्रम्प वाल्टर रीड के गलियारे में मास्क पहने नजर आए. हालांकि जब वह हेलीकॉप्टर से उतरे थे, तब उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था.

अमेरिका में कोरोनावायरस से 32 लाख लोग संक्रमित हैं और इससे कम से कम 1,34,000 लोगों की मौत हो गई है.


यह भी पढ़ें: असम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में, छह लाख से अधिक लोग प्रभावित


ट्रम्प को भले ही पहली बार मास्क पहने देखा गया हो, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत कई शीर्ष रिपब्लिकन नेता सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करते हैं.

इससे पहले, ट्रम्प ने संवाददाता सम्मेलनों, रैलियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से इनकार कर दिया था.

ट्रम्प के नजदीकी लोगों ने ‘एपी’ को बताया कि राष्ट्रपति को इस बार का डर है कि मास्क पहनने से वह कमजोर प्रतीत होंगे और इससे लोगों का ध्यान आर्थिक रूप से उबरने के बजाए जन स्वास्थ्य संकट पर केंद्रित हो जाएगा.

share & View comments