scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमविदेशहनोई में मिलेंगे ट्रंप और किम, डोनाल्ड बोले-आर्थिक महाशक्ति बनेगा नॉर्थ कोरिया

हनोई में मिलेंगे ट्रंप और किम, डोनाल्ड बोले-आर्थिक महाशक्ति बनेगा नॉर्थ कोरिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 27-28 फरवरी को वियतनाम की राजधानी हनोई में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 27-28 फरवरी को वियतनाम की राजधानी हनोई में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच यह दूसरी बार मुलाकात होगी.

ट्रंप ने कहा कि किम के नेतृत्व में उत्तर कोरिया बेहतरीन आर्थिक विकास करेगा.

ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘मेरे प्रतिनिधि एक अच्छी बैठक के बाद बस अभी उत्तर कोरिया के लिए रवाना हुए हैं और किम जोंग-उन के साथ दूसरे सम्मेलन के लिए समय और तारीख पर सहमत हो गए हैं. यह 27 और 28 फरवरी को वियतनाम के हनोई में होगी.’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में ट्वीट किया, “किम जोंग-उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया एक बड़ा आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा.”

share & View comments