नई दिल्ली: मैनहट्टन की कोर्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 34 आरोप लगाए जाने के बाद, ट्रम्प ने कहा कि हमें अपने देश को बचाना होगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ भी हो सकता है. मैंने जो एकमात्र अपराध किया है, वह निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा की है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.
इससे पहले, ट्रम्प ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने संबंधी 34 आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.
इससे पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा भी किया गया.
अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया.
मामले में सुनवाई के बाद ट्रम्प फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 25 मिनट के भाषण में पहले की गई अपनी बातों को दोहराया और कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनके खिलाफ साजिश रची है, ताकि उन्हें फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: चीन, भारत की अगुआई में BRICS समूह अब औद्योगीकृत G-7 की तुलना में वैश्विक GDP में अधिक योगदान कर रहा
फर्जी मामले
न्यूयॉर्क में एक अदालत की सुनवाई के दौरान 34 गंभीर आपराधिक आरोपों में निर्दोष साबित होने के बाद ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि “हंटर बाइडेन का लैपटॉप ही बाइडेन परिवार के अपराधों को सामने लाने के लिए काफी है.”
ट्रम्प ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह “फर्जी मामले में जांच का सामना कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं निर्दोष हूं. मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं उन लोगों से देश की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो इसे नष्ट करना चाहते हैं. हमने उच्च स्तर पर चुनाव में हस्तक्षेप होते देखा है.”
ट्रम्प ने कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वे मुझे हरा नहीं पाएंगे. वे मुझे तोड़ नहीं पाएंगे. वे इस देश की रक्षा करने के लिए लड़ने से मुझे नहीं रोक पाएंगे. वे मुझे फंसाने, बदनाम करने और मुझे नष्ट करने की जितनी अधिक कोशिश करते हैं, अपने मकसद को पूरा करने का मेरा संकल्प उतना ही दृढ़ होता है.”
ट्रम्प ने यह भाषण ऐसे समय में दिया, जब सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उन पर इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कुछ कहने से रोक नहीं लगाई, लेकिन उन्हें चेतावनी दी कि यदि पूर्व राष्ट्रपति ने इस मामले में बयानबाजी जारी रखी, तो बयान देने पर रोक नहीं लगाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
ट्रम्प मंगलवार को न्यूयॉर्क शहर की एक अदालत में पेश हुए, जहां उन पर लगे आरोपों की सुनवाई की गई जो 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुप रहने के के लिए पैसे देने के लिए दोषी ठहराया गया था.
इतिहास में पहली बार
यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी पूर्व या मौजूदा राष्ट्रपति पर मुकदमा चल रहा है. जिसपर ट्रम्प ने कहा कि यह सारे आरोप झूठे है और ये केवल 2024 के चुनाव को खराब करने के लिए किया जा रहा है.
बता दें कि यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. इस फैसले के बाद ट्रम्प को आपराधिक जांच और कानूनी संकट का सामना करना पड़ सकता है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में एक लाख तीस हजार डॉलर देने का आरोप है. स्टॉर्मी डेनिएल्स शुरुआत में पोर्न फिल्मों में काम करती थी, लेकिन साल 2004 के बाद उन्होंने राइटर और डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.
ट्रम्प के खिलाफ सुनवाई के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रम्प समर्थक शहर में जमा हो गए थे.
यह भी पढे़ें: शी जिनपिंग के लिए मॉस्को यात्रा काफी नहीं थी, एक दिन में दुनिया के तीन बड़े नेताओं से मिलना एक संदेश है