scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशकोविड से उबरने के बाद अप्रैल महीने में चीन के व्यापार में हुई डबल डिजिट की ग्रोथ

कोविड से उबरने के बाद अप्रैल महीने में चीन के व्यापार में हुई डबल डिजिट की ग्रोथ

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले चीन के व्यापार में होने वाली यह बढ़ोत्तरी, खासतौर जब वैश्विक अर्थव्यवस्थायें कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबला करते हुये बंद पड़ी थीं, काफी नाटकीय लगती है.

Text Size:

बीजिंग: चीन का व्यापार अप्रैल माह में अमेरिका और बाकी दुनिया के साथ डबल डिजिट में बढ़ा है. इस दौरान दुनिया के देशों में उपभोक्ता मांग बढ़ने से व्यापार बढ़ा है हालांकि, चीन के व्यापार में वृद्धि की गति कुछ धीमी पड़ती दिख रही है.

सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक निर्यात कारोबार अप्रैल माह में एक साल पहले के मुकाबले 32.3 प्रतिशत बढ़कर 263.9 अरब डालर पर पहुंच गया. निर्यात का यह प्रदर्शन मार्च महीने के अनुरूप ही है लेकिन यह 2021 के पहले दो महीनों में हासिल की गई 60.6 प्रतिशत की धमाकेदार वृद्धि के मुकाबले कम है.

आलोच्य माह के दौरान आयात 43.1 प्रतिशत बढ़कर 221.1 अरब डालर रहा. एक महीना पहले की तुलना में इसमें 38.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के व्यापार में होने वाली वृद्धि खासतौर से पिछले साल के मुकाबले जब वैश्विक अर्थव्यवस्थायें कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबला करते हुये बंद पड़ी थी, नाटकीय लगती है. भविष्य का अनुमान व्यक्त करने वालों का कहना है कि मौसमी उतार चढ़ाव और उस गड़बड़ी को संज्ञान में लेने के बाद यह वृद्धि स्थिर होती दिख रही है.

प्रिटचार्ड आफ केपिटल इकोनोमिक्स के जुलियन इवांस ने एक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल के आंकड़ों में वृद्धि के बावजूद निर्यात कारोबार अपने स्तर पर पहुंच गया लगता है और आयात में भी उछाल रुक गया है.


यह भी पढ़ेंः हांगकांग से 2900 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स लेकर स्पाइसजेट का ए-340 विमान दिल्ली पहुंचा


 

share & View comments