scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमविदेशचीन ने नेपाल नयी प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई दी

चीन ने नेपाल नयी प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई दी

Text Size:

बीजिंग, 14 सितंबर (भाषा) चीन ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर रविवार को बधाई दी और दोनों पड़ोसी देशों के बीच पुरानी मित्रता पर जोर दिया।

कार्की (73) ने एक सप्ताह के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘चीन, मैडम सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देता है। चीन और नेपाल के बीच पुरानी मित्रता है। चीन, हमेशा की तरह, नेपाल के लोगों के फैसले का सम्मान करता है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों को बढ़ावा देने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान, सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए नेपाल के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments