scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशब्रिटिश पुलिस ने 39 लोगों की हत्या के आरोप में ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

ब्रिटिश पुलिस ने 39 लोगों की हत्या के आरोप में ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

आरोपी पर मानव तस्करी का षड्यंत्र, अवैध रूप से घुसपैठ कराने और धन शोधन का मामला दर्ज किया गया.

Text Size:

लंदन : रेफ्रिजरेटेड ट्रक में पाए गए 39 लोगों की मौत की जांच कर रही ब्रिटिश पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मौरिस रॉबिन्सन को हत्या और मानव तस्करी के आरोप तय किए हैं.

वियतनाम में कई परिवारों ने आशंका जताई है कि मरने वालों में उनके परिजन भी शामिल हो सकते हैं. एसेक्स पुलिस ने कहा कि मामले में गिरफ्तार उत्तरी आयरलैंड निवासी 25 वर्षीय रॉबिन्सन पर 39 लोगों की हत्या, मानव तस्करी का षड्यंत्र, अवैध रूप से घुसपैठ कराने और धन शोधन का मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले की जांच में तीन और लोगों को ब्रिटेन में हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने पहले कहा था कि मारे गए लोग चीनी थे, लेकिन बाद में पुलिस ने बयान वापस ले लिया और अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जिनकी मौत हुई वे वियतनाम के निवासी थे. वियतनाम के कई परिवारों ने एएफपी को शनिवार को बताया था कि उनके कई परिजन ब्रिटेन जाते समय गायब हो गए थे.

वियतनाम से बहुत सारे गरीब परिवार अमीर होने की लालसा में सुदूर जाने का प्रयास करते हैं. इस प्रयास में कई बार उन्हें तस्करी का शिकार होना पड़ता है. विश्व बैंक के अनुसार पलायन करने वाले लोग मानव तस्करों को चालीस हजार अमेरिकी डॉलर तक देते हैं.

share & View comments