scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमविदेशब्रिटेन सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए 10 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा

ब्रिटेन सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए 10 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, चार अगस्त (भाषा) ब्रिटेन ने सोमवार को घोषणा की कि वह अवैध आव्रजन को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत 10 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नया वित्त पोषण राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) में 300 अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति, अत्याधुनिक जांच प्रौद्योगिकी और मानव तस्करी के पीछे आपराधिक नेटवर्क को लक्षित करने वाले नये उपकरणों के लिए निर्धारित किया गया है।

वित्तीय सहायता से एनसीए की सीमा सुरक्षा कमान और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तस्करी के सरगनाओं के खिलाफ जांच को मजबूत करने तथा संपूर्ण यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया में उनके संचालन को बाधित करने में मदद मिलेगी।

यह वित्तपोषण ‘वन-इन, वन-आउट यूके रिटर्न’ समझौते की नयी पायलट परियोजना को समर्थन देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके तहत छोटे नावों पर अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों को फ्रांस वापस भेजा जाएगा।

यह सीमा सुरक्षा, शरण और आव्रजन विधेयक के कानून बन जाने पर लागू होने वाली नयी शक्तियों का भी समर्थन करेगा, जिसके तहत आव्रजन कानून के उल्लंघन को बढ़ावा देने वाली ऑनलाइन सामग्री के निर्माण और प्रकाशन को अपराध घोषित किया जाएगा।

ब्रिटेन के गृह मंत्री यवेट कूपर ने कहा, ‘‘यह अतिरिक्त धनराशि हमारी योजना के हर पहलू को मजबूत करेगी और गिरोहों पर नजर रखने तथा उन्हें खत्म करने की हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमता को बढ़ाएगी।’’

लेबर पार्टी के मंत्री ने पूर्ववर्ती कंजर्वेटिव पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने छोटी नावों से तस्करी करने वाले गिरोहों को इंग्लिश चैनल के पार अपनी आपराधिक गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी, जिससे खतरनाक प्रवासी मार्गों के कारण लोगों की जान जोखिम में पड़ गई।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments