scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशब्रिटेन: सिख व्यक्ति पर नफरत की भावना से किये गए हमले की जांच में सहयोग की फिर से अपील

ब्रिटेन: सिख व्यक्ति पर नफरत की भावना से किये गए हमले की जांच में सहयोग की फिर से अपील

Text Size:

लंदन, पांच दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन में नफरत की भावना से एक सिख व्यक्ति पर किये गए हमले की जांच कर रही टेम्स वैली पुलिस ने घटना के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए लोगों से नये सिरे से अपील की है।

यह घटना दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के स्लोग में हुई थी।

टेम्स वैली पुलिस ने कहा कि इंद्रजीत सिंह नाम के पीड़ित लेंगलली मेमोरियल पार्क से गुजर रहे थे तभी लड़कों के एक समूह ने उन्हें रोका। एक हमलावर ने पीड़ित की दाढ़ी पकड़ने की कोशिश की और फिर सभी लड़कों ने उन्हें घेर लिया, लातों से मारा तथा उन्हें जमीन पर गिरा दिया।

पुलिस के अनुसार, 56-59 वर्ष की आयु के सिंह की तीन पसलियां टूट गईं और उनके हाथों में चोट लगी।

स्लोग पुलिस थाने में पदस्थ जांच अधिकारी डिटेक्टिव कांस्टेबल होली बैक्सटर ने एक बयान में कहा कि पुलिस शुरूआत में घटना की जांच गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के अपराध के रूप में कर रही थी लेकिन अब इसे नफरत की भावना से किया गया अपराध मान रही है।

उन्होंने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा, ‘‘मैं घटना (21 नवंबर शाम सात बजे) के समय इलाके में मौजूद हर किसी व्यक्ति से अपील कर रहा हूं कि कृपया टेम्स वैली पुलिस के संपर्क में रहें।’’

पीड़ित के स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने भी यह अपील की है कि जिस किसी के पास घटना के बारे में कोई सूचना हो वह जांच में पुलिस की सहायता करें।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments