scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशलंदन में भारतीय विद्या भवन है भारतीय संस्कृति का नंबर वन केंद्र: अनुष्का शंकर

लंदन में भारतीय विद्या भवन है भारतीय संस्कृति का नंबर वन केंद्र: अनुष्का शंकर

Text Size:

लंदन, 27 नवंबर (भाषा) सितार वादिका अनुष्का शंकर ने भारतीय विद्या भवन के वार्षिक दिवाली समारोह में कहा कि लंदन में अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा यह भवन ब्रिटेन में भारतीय कला एवं संस्कृति के लिए सबसे बड़ा केंद्र है।

ब्रिटेन में रहने वालीं 42 वर्षीय शास्त्रीय संगीतज्ञ ने अपने पिता, भारत रत्न पंडित रविशंकर के साथ इस भवन में आने की बचपन की यादों को साझा किया।

उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में जब वह महज 15 साल की थीं तब इस केंद्र के कलाकारों के साथ काम करते हुये ऐतिहासिक ‘चैंट्स ऑफ इंडिया’ एलबम तैयार करने में अपने पिता का सहयोग किया था ।

अनुष्का ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला समय था जब मैं यह सीखने लगी कि कलाकारों की मंडली के साथ कैसे काम करना है और मैं उस एलबम पर उनके साथ काम करने लगी। मैंने भवन के कलाकारों के साथ काफी निकटता से काम किया।’’

अनुष्का शंकर शनिवार रात को भवन के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थीं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments