scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपेशावर की मस्जिद में बम धमाके में करीब 57 लोगों की मौत, PM इमरान खान ने मांगी घटना की रिपोर्ट

पेशावर की मस्जिद में बम धमाके में करीब 57 लोगों की मौत, PM इमरान खान ने मांगी घटना की रिपोर्ट

डॉन ने पाकिस्तान के पीएमओ के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की निंदा की है और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर की एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में करीब 57 लोगों की मौत की खबर आ रही है वहीं लगभग 200 लोग घायल हुए हैं. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है.

पाकिस्तान के डॉन वेबसाइट ने पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस (सीसीपीओ) ऑफिसर इजाज़ एहसान के हवाले से बताया है कि विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई है.

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने घटना की रिपोर्ट मांगी है और घायलों को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है.

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

सीसीपीओ के अनुसार दो हमलावरों ने शहर के किस्सा ख्वानी बाज़ार स्थित मस्जिद में घुसने की कोशिश की और बाहर खड़ पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं इस हमले के बाद मस्जिद में विस्फोट भी हुआ.

सीसीपीओ ने ट्वीट कर कहा, ‘किस्सा ख्वानी बाज़ार में दो हमलावरों ने रिसालदार शिया जामा मस्जिद में सेंध लगाने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर फायरिंग की गई. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया.’

जिस जगह पर धमाका हुआ है वो भीड़भाड़ वाला इलाका है, खासकर शुक्रवार के नमाज़ के समय ये इलाका काफी व्यस्त रहता है.


यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के लिए क्यों खास बन गया विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच


‘आतंकवाद हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय चुनौती’

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने ट्वीट कर बम धमाके की निंदा की.

शेख राशिद ने कहा, ‘पेशावर में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. खैबर पख्तूनख्वां के मुख्य सचिव और आईजी से घटना की रिपोर्ट मांगी गई है.’

उन्होंने कहा कि घटना में मारे गए लोगों के लिए दुखी हूं. मैं शहीदों के परिवार के लिए संवेदना प्रकट करता हूं.

डॉन ने पाकिस्तान के पीएमओ के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की निंदा की है और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं.

पीएमएल-एन अध्यक्ष और नेशनल एसेंबली में विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा, ‘पेशावर में दिल दहला देने वाली आतंकवादी घटना में कई जानें चली गई हैं. आतंकवाद हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय चुनौती बना हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के साथ प्रार्थना और संवेदना!’

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी पेशावर में आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि जो भी इस आतंकवादी घटना में शामिल है, सरकार को उसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: पंजाब में यौन शोषण की शिकार छात्रा ने कहा- 6ठीं क्लास में थी मैं, प्रिंसिपल ने नशे की दवा देकर किया रेप


share & View comments