scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशभारतीय क्रिकेट के लिए क्यों खास बन गया विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच

भारतीय क्रिकेट के लिए क्यों खास बन गया विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच

कोहली ने टीम के मुख्य कोच द्रविड़ को लेकर कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था कि मैंने ये कैप अपने बचपन के हीरो से लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए आज का दिन दो मायनों में बेहद खास है. एक तो विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं वहीं रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तानी में पर्दापन हो रहा है.

ये बड़ा दिलचस्प संयोग ही है कि विराट कोहली जो कुछ समय पहले तक क्रिकेट के तीनों फार्मेट्स में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे वो अपने 100वें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे हैं.

हालांकि विराट के 100वें टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है.

उन्होंने कहा, ‘उसका सफर शानदार रहा है और हम इसे निश्चित तौर पर उसके लिए विशेष बनाना चाहते हैं. हम सभी इसके लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि पांच दिन अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा. दर्शक विराट को देखने के लिए मैदान पर आएंगे और यह शानदार है.’

शुक्रवार को जब भारतीय टीम मोहाली में उतरी तो हर जगह सिर्फ विराट कोहली के ही चर्चे थे. मैदान में उमड़ी भारी भीड़ की जबान पर सिर्फ कोहली का ही नाम था जो उनकी शानदार उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मैदान में उतरने से पहले विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘अब तक के सफर के लिए बहुत आभारी हूं. ये एक बड़ा दिन है और स्पेशल टेस्ट मैच है. इसके शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकता.’

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है लेकिन मध्यक्रम में लंबे समय से खेल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किए जाने के बाद हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. रोहित के साथ पारी का आगाज मयंक अग्रवाल ने किया.

भारत ने तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों जबकि श्रीलंका ने तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया है. रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं.


यह भी पढ़ें: UP के मऊ में गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी का खिलाड़ी बेटा ‘अपनी साफ छवि’ के दम पर कैसे मांग रहा है वोट


राहुल द्रविड़ ने विराट को दी स्पेशल कैप

मोहाली में 100वें टेस्ट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने विराट कोहली को स्पेशल कैप दी और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी और कहा वो इस उपलब्धि के हकदार हैं.

इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं, जिसे लेकर ट्विटर पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि वो मैदान पर क्यों थीं.

विराट ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि ये मेरे लिए काफी खास मौका है. यहां मेरी पत्नी, मेरा भाई, मेरा परिवार और मेरे बचपन के कोच मौजूद हैं. हर किसी को गर्व हो रहा है.

कोहली ने टीम के मुख्य कोच द्रविड़ को लेकर कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था कि मैंने ये कैप अपने बचपन के हीरो से लिया है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जब क्रिकेट के तीनों फार्मेट्स और आईपीएल में हम खेलते हैं, तो वर्तमान पीढ़ी मुझसे यही सीख सकती है कि मैंने क्रिकेट के सबसे प्योर फार्मेट में 100 मैच पूरे किए हैं.

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.39 के एवरेज के साथ 7,962 रन बनाए हैं. इस फार्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन का है.


यह भी पढ़ें: कोहली के 100वें टेस्ट मैच के लिए तैयार भारतीय टीम, रोहित शर्मा ने कहा- टीम को आगे ले जाना चाहता हूं


100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली भारत के 12वें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. सचिन तेंदुलकर इस मामले में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया हुआ है.

भारतीय क्रिकेटरों में 33 साल के कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि ये देखना सुखद है कि राहुल द्रविड़ के हाथों विराट कोहली को 100वें टेस्ट मैच का कैप दिया गया. उन्होंने भी 100वां टेस्ट खेला था जो कि कोहली का पहला टेस्ट मैच था.

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो संदेश जारी कर विराट कोहली को बधाई दी और अपने अनुभव साझा किए और उनकी फिटनेस की भी तारीफ की.

सचिन ने कहा, ‘2007 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे तब टीम के कुछ खिलाड़ी आपके बारे में बात करते थे कि अच्छी बैटिंग करता है. उसके बाद हमने एकसाथ क्रिकेट भी खेला.’

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका अब तक का सफर शानदार रहा है और मैदान में दर्शक उनका जमकर स्वागत करेंगे.

हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा समेत कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने विराट कोहली को उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी.


यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हुई


शतक का इंतजार

काफी दिनों से कोहली का बल्ला शांत है लेकिन इस मैच से उम्मीद लगाई जा रही है कि वो शतक लगाएंगे. उन्होंने टेस्ट मैच में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.

बता दें कि टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अब तक 27 शतक लगाए हैं वहीं 28 अर्धशतक भी जड़े हैं.

विराट के क्रिकेट के सफर में बीते कुछ महीनों में काफी उतार चढ़ाव आए हैं. पहले उन्होंने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिसके बाद उन्हें वनडे टीम के कप्तान से हटा दिया गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कोहली को टेस्ट कप्तान से भी हटा दिया गया. इसे लेकर काफी दिनों तक विवाद भी चला.

कोहली के पास अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने का अच्छा मौका है और वो अब टीम के कप्तान भी नहीं है, ऐसे में उन पर ज्यादा दबाव भी नहीं है. तो देखना होगा कि वो इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं.


यह भी पढ़ें: पहले चीन, अब यूक्रेन- कोविड और जंग के दोहरे झटके ने तमाम भारतीय छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना धूमिल कर दिया


 

share & View comments