scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशदुनिया की 40 % आबादी का साल के अंत तक टीकाकरण कराने के लिए ‘ठोस’ कदम उठाएं सभी देश : गुतारेस

दुनिया की 40 % आबादी का साल के अंत तक टीकाकरण कराने के लिए ‘ठोस’ कदम उठाएं सभी देश : गुतारेस

गुतारेस ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन ’ के बढ़ते प्रकोप के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘टीकाकरण में असमानता से कोरोनावायरस के नए स्वरूपों को फैलने में मदद मिल रही है.’

Text Size:

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गुरूवार को दुनिया से अपील की कि वह 40 प्रतिशत वैश्विक आबादी का साल के अंत तक टीकाकरण कराने के लक्षय को पूरा करने के लिए ‘ठोस’ कदम उठाए.

गुतारेस ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन ’ के बढ़ते प्रकोप के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘टीकाकरण में असमानता से कोरोनावायरस के नए स्वरूपों को फैलने में मदद मिल रही है.’

गुतारेस इन दिनों अपने घर से काम कर रहे हैं, क्योंकि पिछले सप्ताह वह एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गए थे. गुतारेस की जांच में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है, लेकिन वह एहतियाती तौर पर इस सप्ताह के अंत तक पृथक-वास में रहेंगे.

गुतारेस ने कहा, ‘टीकों की जमाखोरी की रणनीति, टीकों को राष्ट्रवाद का मुद्दा बनाना या इसे कूटनीतिक विषय बनाने की रणनीति विफल हो गई है. यह नया स्वरूप, इस विफलता को दर्शाता है.’

वैज्ञानिक लंबे समय से इस बात को लेकर आगाह कर रहे हैं कि टीकाकरण में असमानता से वायरस के नए स्वरूपों को उभरने का मौका मिलेगा, क्योंकि संक्रमण के अधिक फैलने से वायरस को उत्परिवर्तित होने के अधिक अवसर मिलते हैं.

कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन ’ के बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि यह अन्य स्वरूपों से अधिक तेजी से फैल रहा है.

गुतारेस ने कहा कि हमारे पास सिर्फ दो सप्ताह का समय है, 98 देश अब भी डब्ल्यूएचओ के 40 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए हैं. वहीं, 40 देशों में सिर्फ 10 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो पाया है.

गुतारेस ने कहा कि साल के अंत तक इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, ‘सभी देशों, खासकर जिनके पास क्षमता है, उन्हें आने वाले दिनों में अधिक से अधिक प्रगति के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए ‘अधिक महत्वाकांक्षी बनें.’ डब्ल्यूएचओ ने अगले साल के मध्य तक दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी का कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है.


यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मिले चार नए मरीज़, राज्य में मामलों की कुल संख्या हुई 32


share & View comments