scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशकाबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से हमला, एक बच्चे की मौत: अफगान पुलिस

काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से हमला, एक बच्चे की मौत: अफगान पुलिस

काबुल के पुलिस प्रमुख राशिद ने कहा कि रॉकेट रविवार दोपहर को गिरा.किसी भी समूह ने अभी तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Text Size:

काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तर-पश्चिम स्थित एक इलाके में एक रॉकेट से हमला किया गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका अफगानिस्तान से निकासी अभियान संचालित कर रहा है.

काबुल के पुलिस प्रमुख राशिद ने कहा कि रॉकेट रविवार दोपहर को गिरा.किसी भी समूह ने अभी तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह रॉकेट हमला ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए एक ऐतिहासिक अभियान संचालित कर रहा है, जिसमें काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज़ारों लोगों को निकाला गया है. अफगानिस्तान में दो सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद से बहुत अराजकता की स्थिति है.

इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन द्वारा किये गए आत्मघाती हमले के बाद तालिबान ने हवाई क्षेत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. ब्रिटेन ने शनिवार को अपनी निकासी उड़ानें समाप्त कर दीं. उस आत्मघाती हमले में 180 से अधिक लोग मारे गए थे.

share & View comments