scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमविदेश‘वेत्तुवाम’ के साथ पीए रंजीत ने कान में डेब्यू किया

‘वेत्तुवाम’ के साथ पीए रंजीत ने कान में डेब्यू किया

Text Size:

कान, 20 मई (भाषा) कान फिल्म महोत्सव में पहली बार पहुंचे भारतीय सिनेमा के निर्देशक पीए रंजीत ने यहां अपनी फिल्म ‘वेत्तुवाम’ (द हंटेड) के पहले लुक का पोस्टर जारी किया।

‘सरपत्ता परमबराई’ के निर्देशक इस साल के अंत में ‘वेत्तुवाम’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।

रंजीत इसके बाद हिन्दी भाषा में ‘बिरसा मुंडा’ के बायोपिक पर काम करेंगे।

रंजीत ने कहा, ‘‘यह आसान नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेत्तुवाम’ एक कुख्यात अपराधी छोलन की कहानी है जो आधुनिक जमाने का रॉबिन हुड है। उसने तमिलनाडु के पोन्नी इलाके पर नियंत्रण कर लिया है। लोगों के हित में लड़ते हुए उसने अपने लिए कई दुश्मन खड़े कर लिए हैं, लेकिन साथ ही उसके लिए जान देने वाले लोग भी खड़े हैं।’’

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments