scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान के आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की चौकी पर हमला किया, तीन सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की चौकी पर हमला किया, तीन सैनिकों की मौत

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 23 अप्रैल (भाषा) अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर रात भर भारी हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित देवागर क्षेत्र में सेना की चौकी पर आतंकवादियों ने सीमा पार से गोलाबारी की जिसका पाकिस्तानी सैनिकों ने ‘‘मुंहतोड़ जवाब दिया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘विश्वसनीय खुफिया सूचना के मुताबिक हमारे सैनिकों द्वारा की गई गोलाबारी में आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है।’’

पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने खिलाफ गतिविधियों के लिए आंतकवादियों द्वारा अफगानिस्तान की सरजमीं के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है और उम्मीद करता है कि अफगान सरकार भविष्य में ऐसी गतिविधियां होने नहीं देगी।’’

अब तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि गत दो महीनों में इस क्षेत्र में ऐसे हमलों में काफी वृद्धि हुई है।

डॉन अखबार के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दाताखेल तहसील में पाकिस्तान सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई थी।

खबर के मुताबिक इसी तरह का हमला इस साल मार्च में तब हुआ था जब आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से सीमा पार पाकिस्तान में दाखिल होने की कोशिश की और उनकी मुठभेड़ हुई, इस दौरान चार सैनिकों की मौत हुई थी।

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने अफगानिस्तान के तालिबान शासन को कड़े शब्दों में भेजे संदेश में कहा था, ‘‘ आतंकवादी अफगान जमीन का इस्तेमाल बेधड़क होकर पाकिस्तान में अपनी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं।’’

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमा पर ऐसे हमलों की बढ़ी संख्या दिखाती है कि तालिबान शासक चुनौती का सामना कर रहे हैं जिन्होंने दो दशक के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी के उपरांत अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया था।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments