scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमविदेशभारत में बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी नेपाल की विदेश सचिव लमसल

भारत में बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी नेपाल की विदेश सचिव लमसल

Text Size:

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 10 जुलाई (भाषा) नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल भारत द्वारा आयोजित बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगी। इस दौरान आपसी हितों के मुद्दों पर क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी।

नयी दिल्ली में 11 और 12 जुलाई को होने वाले बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) के विदेश मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन में शामिल होने के लिए लमसल एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की पहली बैठक 17 जुलाई, 2023 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित की गई थी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बिम्सटेक के सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेजबानी करेंगे।

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, “सम्मेलन के दौरान, बिम्सटेक ढांचे के भीतर आपसी हितों और अनुपूरकताओं के सहमत क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी।”

मंत्रालय ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संयुक्त मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

लमसल अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 13 जुलाई को काठमांडू लौट आएंगी।

भारत के अलावा बिम्सटेक में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन इस वर्ष थाईलैंड में आयोजित होने वाला है।

शिखर सम्मेलन में समुद्री परिवहन सहयोग से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है, जिससे सदस्य देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments