scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशभारतीय नौसेना प्रमुख ने बांग्लादेशी सेना प्रमुख से की मुलाकात, सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

भारतीय नौसेना प्रमुख ने बांग्लादेशी सेना प्रमुख से की मुलाकात, सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

Text Size:

ढाका, चार जुलाई (भाषा) भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने बांग्लादेश के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान से मुलाकात कर मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और दोनों सशस्त्र बलों के बीच सहयोग के नए अवसरों के बारे में विचार विमर्श किया।

एडमिरल त्रिपाठी द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने और समुद्री क्षेत्र में सहयोग के नए अवसरों की तलाश करने के लिए 30 जून को बांग्लादेश की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी (सीएनएस), ने ढाका स्थित बांग्लादेश सेना मुख्यालय में बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष जनरल वकर-उज-जमान के साथ बातचीत की।’’

एडमिरल त्रिपाठी ने बांग्लादेश वायु सेनाध्यक्ष एयर मार्शल हसन महमूद से भी वार्ता की।

एडमिरल त्रिपाठी ने ढाका में बांग्लादेश नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. नजमुल हसन के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की।

भारतीय नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच नौसेना सहयोग पारंपरिक रूप से मजबूत रहा है, जिसमें बंदरगाहों पर यात्रा और द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास के माध्यम से परिचालन संबंधी बातचीत के साथ-साथ क्षमता निर्माण, क्षमता वृद्धि और प्रशिक्षण पहल शामिल हैं। साथ ही इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना प्रमुख की यात्रा से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच मैत्री के बंधन और मजबूत होंगे।

अपनी यात्रा के दौरान, एडमिरल त्रिपाठी ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी (सेवानिवृत्त) से भी बातचीत की और उनके साथ रक्षा सहयोग के माध्यम से दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की।

भारतीय नौसेना प्रमुख ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए द्विपक्षीय संबंधों के एक मॉडल के रूप में देखा जा सकता है।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments