scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलआपका जन्म ही कुछ हासिल करने के लिए होता है: एथलीट ऐश्वर्या

आपका जन्म ही कुछ हासिल करने के लिए होता है: एथलीट ऐश्वर्या

Text Size:

चेन्नई, 14 जून (भाषा) राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के त्रिकूद स्पर्धा में 14.14 मीटर के शानदार प्रयास के साथ महिलाओं में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली ऐश्वर्या बाबू ने कहा कि ‘अगर आप ने जन्म लिया है तो आपको कुछ हासिल करना ही होगा’।

  बेंगलुरु की 24 साल इस खिलाड़ी ने सोमवार को मयूखा जॉनी के 2011 में 14.11 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा।

ऐश्वर्या ने इससे पहले रविवार को लंबी कूद के क्वालीफिकेशन दौर में 6.73 मीटर की शानदार कूद लगायी जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। उनसे बेहतर प्रयास विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज के नाम है जो 6.83 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

त्रिकूद से पहले 100 और 200 मीटर की बाधा दौड़ में हाथ आजमा चुकी इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने आठ साल की उम्र में खेलना शुरू किया था। मैं शुरू में 100 मीटर और 200 मीटर में स्पर्धा में भाग लेती थी। लेकिन बाद में, मैंने कूद में भाग लेना शुरू किया। मुझे खेलों में दिलचस्पी थी और मेरे चाचा डेकाथलीट है।’’

खेल से जुड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कुछ हासिल करना था। अगर आप ने जन्म लिया है तो आपको कुछ हासिल करना होगा।’’

ऐश्वर्या का त्रिकूद में 14.14 मीटर की दूरी मौजूदा सत्र में विश्व के सभी एथलीटों में 14 और राष्ट्रमंडल देशों के एथलीटों में तीसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय रिकॉर्ड ( त्रिकूद में) तोड़ने की उम्मीद कर रही थी। मैंने उसके लिए बहुत मेहनत के साथ बहुत अच्छी तैयारी की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल सितंबर में मैंने 13.55 मीटर की छलांग लगायी थी। मैंने इसमें 60 सेंटीमीटर सुधार किया है। अब मेरा लक्ष्य 14.35 मीटर की दूरी को हासिल करना है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments